music

Saturday, January 16, 2010

पप्पू पार्ट - 2



दोस्तों हम सबने पप्पू को बहुत समझाया की पप्पू पढाई कर ले, पढाई कर ले फ़ालतू की आवारागर्दी करना छोड़ दे और आखिर हमारी मेहनत रंग लायी और पप्पू ने पढाई शुरू कर दी और वो अपनी पढाई में लग गया है और देखते है उसने क्या क्या किया है तो शुरू करते है

पप्पू पार्ट - 2




फरवरी में ऐसा भूत चढ़ा


की पप्पू जंग में कूद पड़ा


दिन रात वो लड़ता रहता


लेकिन कभी न वो थका


शत्रु बहुत था ताकतवर


लेकिन उसको लगा न डर


बेख़ौफ़ हो वो आगे बढ़ा


की पप्पू जंग में कूद पड़ा,


खाना पीना छोड़ के सब


लड़ता रहता वो तो बस


आधी जंग वो जीत चुका था


दुश्मन को वो पीट चुका था


आगे बढता वो चला


की पप्पू जंग में कूद पड़ा


आ गया मार्च का महिना


पप्पू हो गया पसीना पसीना


अब आर पार की लड़ाई थी


पप्पू ने भी रणनीति बनाई थी


असली दुश्मन से पप्पू का अब था सामना


पप्पू ने की भगवान से प्रार्थना


पूरे जोश के साथ वो दुश्मन से लड़ा


की पप्पू जंग में कूद पड़ा


लड़ता गया लड़ता गया


दुश्मन को मार आगे बढता गया


सब दुश्मनों को उसने कर दिया साफ़


अब लड़ाई हो चुकी थी समाप्त


अब पप्पू को चैन आया


अप्रैल और मई उसने छुट्टी में बिताया


जून में आया पप्पू के युद्ध का परिणाम


हमने पूछा पप्पू का हाल


पप्पू ने कहा ख़ुशी की है बात


आपका पप्पू हो गया पास !!

2 comments:

amitmudgal said...

very nice poet.n god bless u my brother ...really me bahut accha h ....keep it up.

RAJNISH PARIHAR said...

बहुत ही उम्दा रचना...!ले दे कर आखिर पप्पू पास हो ही गया!!!